पिछले साल के आखिरी दिनों से ही इस बात की चर्चा थी कि नोकिया पर्सनल कंप्यूटर मार्केट में आ सकती है। लेकिन इस बारे में चल रहे प्लान परल पहली बार नोकिया की और से कोई स्पष्टिकरण आया है।
नोकिया के सीईओ ने कहा कि अब से पांच साल बाद या उससे भी कम समय में सेलफोन और पर्सनल कंप्यूटर अब की तरह नहीं रहे जाएंगे, क्योंकि इन दोनों डिवाइस का कनवर्जेंस तेजी से हो रहा है।
इस समय लाखों ऐसे लोग हैं जिनकी जिंदगी में इंटरनेट का पहला एक्सपिरियंस मोबाइल फोन के जरिए होता है। ये एक अच्छा संकेत है।
नोकिया की ओर ये ये बयान ऐसे समय में आया है, जब दुनिया में तीसरे नंबर की पीसी कंपनी एसर ने आठ सेलफोन लॉन्च किए हैं। इससे पहले हेविट पेकार्ड और लेनेवो ने भी मोबाइल फोन मार्केट में कदम बढ़ाए हैं।
स्मार्टफोन बिजनेस में ऊंचे प्रॉफिट मार्जिन की वजह से पीसी कंपनियों का इस बिजनेस में आना समझ में आता है। लेकिन लैपटॉप इंडस्ट्री कम मुनाफे पर चलती है और इसमें सेलफोन कंपनियों का आना उतना स्वाभाविक नहीं है।
एनालिस्ट का कहना है कि नोकिया लैपटॉप मार्केट में उतरने को लेकर शायद बहुत कॉन्फिडेंट नहीं है, लेकिन बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन और सप्लाई चेन और डिस्ट्रिब्यूशन की अपनी ताकत के भरोसे वो इस कारोबार में पैर जमाने की कोशिश करेगी।
पिछले साल ज्यादार टेक्नॉलॉजी सेक्टर में मंदी रही, लेकिन पर्सनल कंप्यूटर इससे बचा रहा। लेकिन अब स्लोडाउन का असर इस क्षेत्र पर भी पड़ने लगा है।
No comments:
Post a Comment