Monday, March 2, 2009

नोकिया की नजर अब लैपटॉप मार्केट पर है

सेलफोन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी नोकिया की नजर अब लैपटॉप मार्केट पर है। फिनलैंड के सरकारी चैनल YLE को दिए एक इंटरव्

यू में नोकिया के सीईओ ओली-पिक्का कल्लासुवो ने कहा कि हम इस कारोबार में उतरने के बारे में गंभीरता से और तेजी से विचार कर रहे हैं।

पिछले साल के आखिरी दिनों से ही इस बात की चर्चा थी कि नोकिया पर्सनल कंप्यूटर मार्केट में सकती है। लेकिन इस बारे में चल रहे प्लान परल पहली बार नोकिया की और से कोई स्पष्टिकरण आया है।

नोकिया के सीईओ ने कहा कि अब से पांच साल बाद या उससे भी कम समय में सेलफोन और पर्सनल कंप्यूटर अब की तरह नहीं रहे जाएंगे, क्योंकि इन दोनों डिवाइस का कनवर्जेंस तेजी से हो रहा है।

इस समय लाखों ऐसे लोग हैं जिनकी जिंदगी में इंटरनेट का पहला एक्सपिरियंस मोबाइल फोन के जरिए होता है। ये एक अच्छा संकेत है।

नोकिया की ओर ये ये बयान ऐसे समय में आया है, जब दुनिया में तीसरे नंबर की पीसी कंपनी एसर ने आठ सेलफोन लॉन्च किए हैं। इससे पहले हेविट पेकार्ड और लेनेवो ने भी मोबाइल फोन मार्केट में कदम बढ़ाए हैं।

स्मार्टफोन बिजनेस में ऊंचे प्रॉफिट मार्जिन की वजह से पीसी कंपनियों का इस बिजनेस में आना समझ में आता है। लेकिन लैपटॉप इंडस्ट्री कम मुनाफे पर चलती है और इसमें सेलफोन कंपनियों का आना उतना स्वाभाविक नहीं है।

एनालिस्ट का कहना है कि नोकिया लैपटॉप मार्केट में उतरने को लेकर शायद बहुत कॉन्फिडेंट नहीं है, लेकिन बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन और सप्लाई चेन और डिस्ट्रिब्यूशन की अपनी ताकत के भरोसे वो इस कारोबार में पैर जमाने की कोशिश करेगी।

पिछले साल ज्यादार टेक्नॉलॉजी सेक्टर में मंदी रही, लेकिन पर्सनल कंप्यूटर इससे बचा रहा। लेकिन अब स्लोडाउन का असर इस क्षेत्र पर भी पड़ने लगा है।

कुछ महीनों में कई हाई-एंड टचस्क्रीन फोन्स की बाज़ार में

पिछले कुछ महीनों में कई हाई-एंड टचस्क्रीन फोन्स की बाज़ार में बहार सी गई। HTC टच HD, सोनी एक्सपीरिया, ब्लैकबेरी स्टॉर्म और नोकिया 5800 एक्सप्रेसम्यूज़िक। ये सभी फोन्स टचस्क्रीन मोबाइल फोन बाज़ार में अपना मार्केटशेयर बढ़ाने की होड़ में हैं। और टचस्क्रीन मोबाइल फोन का ये मार्केट तैयार किया है एप्पल के आईफोन ने।

लेकिन ये जानना ज़रूरी है किस फोन में क्या ख़ासियत है॥कैसे एक फोन दूसरे से अलग है। क्योंकि तभी आप अपने लिए एक सही फोन चुन पाएंगे। यानी नोकिया 5800 एक्सप्रेसम्यूज़िक में ऐसा क्या है जो HTC टच HD, ब्लैकबेरी स्टॉर्म और सैमसंग ओम्निया में नहीं।


हले बात नोकिया 5800 की। इस फोन के कॉर्नर्स राउंड हैं और स्क्रीन आईफोन की तरह। स्क्रीन-साइज़ 81mm(डायगनल)है और डिस्प्ले 640x480 पिक्सल टचस्क्रीन है। इस डायमेंशन के डिस्प्ले के ज़रिए आप हाई रेज्यलुशन पर कई तरह के विडियो प्ले कर सकते हैं। 109 ग्राम का ये फोन ब्लैक, रेड और ब्लू वेरिएंट्स में आपको मिलेगा।

ब्लैकबेरी स्टॉर्म का डायमेंशन है 4.43 X 2.45 X 0.55 इंच और वज़न है 155 ग्राम। इस फोन में 3.25 इंच हाई-रेज़्यलुशन टचस्क्रीन के लिए आपको QWERTY कीबोर्ड मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 480x360 पिक्सल की रेज़्यलुशन और 65,000 कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका टचस्क्रीन सिर्फ टचेबल नहीं है बल्कि उसे क्लिक भी किया जा सकता है।

एक और टचस्क्रीन सोनी एक्सपीरिया का डायमेंशन 4.4 x 2.1 x 0.7 इंच है और वज़न 158 ग्राम। फोन का टचस्क्रीन डिस्प्ले 800 X 480 पिक्सल रेज़्यलुशन और 65,536 कलर्स को सपोर्ट करता है। ये ब्लैक और सिल्वर कलर में मौजूद है।

HTC HD टच पर नज़र डालें तो इस फोन में 3.8 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ 800 x 480 पिक्सल्स का WVGA रेज़्यलुशन है। इसका डायमेंशन है 115 mm (h) X 62.8 mm (w) X 12 mm और ये 146.4 ग्राम भारी है।

सैमसंग ओम्निया के लुक्स पर नज़र डालें तो यह प्लैटिनम लुक देता है। फोन में सैमसंग का टचविज़ यूज़र इंटरफेस दिया गया है। इसमें 32 इंच LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।


नोकिया 5800 में बिल्ट-इन सराउंड स्टीरियो स्पीकर्स के साथ नोकिया मैप्स, जीपीएस, वाई-फाई, स्टीरियो ब्लूटूथ और टॉप माउंटेड 3.5mm हेडफोन सॉकेट दिया गया है। नोकिया 5800 में फ्लैश सपोर्ट भी मिलेगा यानी ऐसा प्रोग्राम जिसके ज़रिए आप ऑनलाइन विडियो सर्विसेस और वेबसाइट्स को पावर दे सकते हैं। इस फोन में मीडिया बार है एक ड्रॉप डाउन मेन्यु, जिसके ज़रिए आपको म्यूज़िक और एंटरटेनमेंट का डायरेक्ट एक्सेस मिलता है। वहीं, ब्लवैकबेरी के पहले टच फोन

ब्लैकबेरी स्टॉर्म में आपको ढेरों मल्टीमीडिया कैपेबिलिटीज़ मिलेंगी जिसमें स्टीरियो ब्लूटूथ हैडसेट्स, डायल-अप नेटवर्किंग और जीपीएस के लिए 2.0 ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलेगा। ये फोन ऐसे मीडिया प्लेयर के साथ आता है जो MP3, AAC, WMA, WMV, MPEG4 और H.264 जैसे म्यूज़िक और विडियो फॉर्मेट्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, स्टॉर्म सोशल नेटवर्किंग साइट्स का एक्सेस भी देता है।

टचस्क्रीन फोन सोनी एक्सपीरिया में स्टैंडर्ड हेडफोन जैक, aGPS, ब्लूटूथ, गूगल मैप्स, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस मोबाइल, मॉडेम, सिन्क्रोनाइज़ेशन पीसी, USB सपोर्ट, नेविगेशन, WiFi, ईमेल, एक्सचेंज एक्टिव-सिंक, इंस्टेंट मैसेजिंग और MMS की सुविधा है। ये फोन इंटरनेट एक्सप्लोरर मोबाइल और ओपेरा मोबाइल ब्राउज़र्स को सपोर्ट करता है।

अब बात HTC HD टच की। इस फोन में ऑडियो आउट के लिए 3.5mm का हेडफोन जैक है जिसे किसी दूसरे हेडसेट से कनेक्ट किया जा सकता है। ये 3.5G, aGPS और WiFi फॉरमेट्स सपोर्ट करता है। इस फोन में 3D यूज़र इंटरफेस दिया गया है। इस फोन को पर्सनल और बिज़नेस दोनों तरह के यूज़ में लाया जा सकता है।

सैमसंग ओम्निया की इस फोन की खास बात इसमें दिया गया टीवी आउट है जिसके ज़रिए फोन के कंटेंट को डायरेक्ट्ली टीवी पर प्ले किया जा सकता है।


नोकिया 5800 ऐसा पहला टचस्क्रीन फोन है जिसमें कार्ल जेइस लेंस और ड्यूअल-LED फ्लैश के साथ 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा इनकॉरपोरेट किया गया है। इसके ज़रिए 30 fps विडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है। इसमें सेकंड बैकवर्ड फेसिंग कैमरा भी है।

ब्लैकबेरी स्टॉर्म में विडियो रिकॉर्डिंग, ऑटो-फोकस और फ्लैश के साथ 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा भी है।

सोनी एक्सपीरिया में विडियो रिकॉर्डिंग की फैसिलिटी के साथ 3.2 मेगापिक्सल का बिल्ट-इन कैमरा इनकॉरपोरेट है। इस फोन में विडियो कॉलिंग ऑप्शन भी है।

HTC HD टच फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है जो विडियो व्युइंग और ऑटो फोकस की कैपेबिलिटीज़ रखता है।

आपको स्मार्टफोन सैमसंग ओम्निया में भी 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसकी खास बात ये है कि ये कैमरा ऑटो फोकस, इमेज स्टेबिलाइज़र, जीयो टैगिंग, ऑटो-पैनोरामा शॉट, वाइड डायनमिक रेंज और फेस डिटेक्शन ऑप्शन्स के साथ है। इसके अलावा, इसमें विडियो रिकॉर्डिंग, ऑडियो डबिंग और लाइव डबिंग का ऑप्शन भी है।


नोकिया 5800 टच फोन में 81MB की इंटरनल मेमरी है और आप इसमें 8GB माइक्रोSD कार्ड यूज़ कर सकते हैं। यानी इसमें 6,000 की संख्या तक गाने स्टोर कर सकते हैं। इस फोन की मेमरी को आप 16GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं।

ब्लैकबेरी स्टॉर्म 128MB की फ्लैश मेमरी और 1GB की ऑनबोर्ड मेमरी के साथ आता है। ये फोन माइक्रोSD/SDHC एक्सपेंशन को सपोर्ट करता है। एक्सपेंशन 16GB कार्ड स्लॉट्स तक का हो सकता है।

सोनी एक्सपीरिया में 400MB की इंटरनल मेमरी होती है और माइक्रोSD कार्ड्स के ज़रिए इसे बढ़ाया जा सकता है।

HTC HD टच में 528 MHz क्वेकॉम प्रोसेसर,512 MB की फ्लैश मेमरी और 288 MB की RAM दी गई है। इसकी मेमरी को भी माइक्रोSD कार्ड्स के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग ओम्निया की बात की जाए तो फोन दो वर्ज़न्स में आता है: 24 GB(8 GB इंटरनल और 16GB एक्सपेंडेबल) मेमरी और 32 GB मेमरी( 16 GB इंटरनल और 16GB एक्सपेंडेबल)



नोकिया 5800 में सिम्बियन S60 इंटरफेस दिया गया है जो नोकिया ने पिछले साल ही लॉन्च किया था।

ब्लैकबेरी स्टॉर्म ब्लैकबेरी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम(वर्ज़न 4.7) पर रन करता है। फोन मल्टिपल ईमेल अकाउंट्स को सपोर्ट करता है जैसे ब्लैकबेरी एंटरप्राइज़, माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज, लोटस नोट्स, POP3 और IMAP4

सोनी एक्सपीरिया विंडोज़ मोबाइल 6.1 को बतौर ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ करता है। लेकिन, सोनी एरिक्सन ने कई कस्टमाइज्ड एनहांसमेंट्स डेवलप किए हैं जिन्हें इसके टॉप पर रन किया जा सकता है। इनमें सबसे ख़ास है पैनल इंटरफेस।

HTC HD टच भी विंडोज़ मोबाइल 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। ये फोन टच FLO इंटरफेस का इस्तेमाल करता है जिसके ज़रिए सभी ज़रूरी फंक्शन्स एक ही जगह पर जाते हैं। इसके अलावा,सैमसंग ओम्निया विंडोज़ मोबाइल प्रोफेशनल 61 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।


नोकिया भारत में ऑपरेटर लॉक के साथ फोन नहीं बेचती। यानी नोकिया 5800 में ऑपरेटर लॉक नहीं है। इसके अलावा, सोनी एक्सपीरिया और HTC HD टच में भी कोई ऑपरेटर लॉक नहीं है। ब्लैकबेरी स्टॉर्म आपको वोडाफोन के कुछ चुनिंदा स्टोर्स पर मिलेगा। वहीं, सैमसंग ओम्निया भी एक ऐसा फोन है जिसे यूज़र्स किसी भी सर्विस प्रोवाइडर नेटवर्क पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
a